Uttarakhand news: टनकपुर-चंपावत हाईवे पर स्वाला के पास बदहाल सड़क यात्रियों के साथ प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गई है। रविवार को भी हाईवे पर सुचारू रूप से वाहन नहीं चल पाए। राजमार्ग बंद होने के कारण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं व्यापारियों को आर्थिक नुकसान तो आम जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है। और 25 सितंबर को भी चंपावत-टनकपुर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। ( Tanakpur-Champawat Highway closed )
आवाजाही पूरी तरह से बंद
रविवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने स्वाला के पास सड़क खोलने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को जल्द से जल्द हाईवे को सुचारू करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क खोलने के काम में सावधानी बरती जाए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। डीएम के आदेशानुसार 25 सितंबर को सभी हल्के वाहनों का संचालन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक सुखीढाग डाडा मीनार मोटर मार्ग से और भारी वाहनों का संचालन काठगोदाम देवीधूरा लोहाघाट मार्ग से होगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। ( Tanakpur-Champawat Highway closed on 25h september )
सड़क खुलने का इंतजार
शनिवार की शाम से सड़क पूरी तरह बंद हो गई। रविवार को दिनभर मलबा हटाने के बाद शाम 5:10 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क सुचारू की गई। सड़क बंद होने से पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी से आने वाले यात्री दन्या-सुवाखान-शहरफाटक-खुटानी मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। जबकि घाट-चंपावत एनएच पर वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया है। छोटे वाहन घंटों रास्ते में रुककर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।