Nainital-Haldwani News

नैनीताल के बेतालघाट को मिलेगी नई पहचान, जल्द शुरू होगी चाय की फैक्ट्री


Betalghat tea factory establishment:- उत्तराखंड राज्य अपने विभिन्न प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है। यहां की उर्वरा भूमि और मेहनतकश लोगों के कारण राज्य ने कई उत्पादन क्षेत्रों में बेहतरीन परिणाम दिखाएं हैं। उत्तराखंड में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो आप अपने चाय उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं। इन्हीं में से मुख्य हैं कोसी घाटी के अंतर्गत आने वाले चाय उत्पादन क्षेत्र। चाय उत्पादन के इसी कारोबार को बढ़ाने के लिए कोसी घाटी स्थित बेतालघाट क्षेत्र में चाय फैक्ट्री स्थापित करने के लिए मांग रखी गई थी। (Tea factory Betalghat)

चाय फैक्ट्री के लिए बांधी गई उम्मीदों को अब पंख लगने लगे हैं। नियमानुसार उत्पादन के लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुकी चाय विकास बोर्ड ने यहां फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली है। करीब तीन एकड़ भूभाग वाली जमीन का प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है। चाय विकास बोर्ड श्यामखेत के प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे के अनुसार बेतालघाट में चाय फैक्ट्री लगने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। (Tea nurseries in betalghat)

Join-WhatsApp-Group

कोसी घाटी के अंतर्गत बेतालघाट ब्लॉक के पाडली, घूना व डोलकोट क्षेत्र में पचास हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में चाय नर्सरियां स्थापित हो चुकी हैं। वर्तमान में दस ग्राम पंचायतों में चाय के बागान भी संचालित किए जा रहे हैं। चाय के बढ़ते नर्सरियां व बागानों से अब बेतालघाट में चाय फैक्ट्री के अस्तित्व में आने की उम्मीद भी बढ़ गई है। संबंधित विभाग ने बेतालघाट क्षेत्र में चाय फैक्ट्री के लिए लगभग तीन एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। फैक्ट्री स्थापित होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा वहीं पर्यटन के अवसर भी बढ़ेंगे। बताते चलें कि वर्तमान में बेतालघाट के साथ ही रामगढ़ व धारी ब्लॉक के गांव में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत चाय विकास बोर्ड द्वारा 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरियां तैयार भी कर दी गई हैं। श्यामखेत (घोड़ाखाल) चाय फैक्ट्री के प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे के अनुसार बेतालघाट में चाय फैक्ट्री स्थापित किए जाने हेतु गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। पचास हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में नर्सरियां स्थापित होने के बाद अब मानकों के अनुसार लगभग अन्य पचास हेक्टेयर क्षेत्रफल में भी नर्सरी स्थापित होते ही बेतालघाट क्षेत्र में टी फैक्ट्री स्थापित कर दी जाएगी। (Kosi valley Tea production area)

To Top