हल्द्वानी: शहर व आसपास के लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। हल्द्वानी से उड़ान भरने की इच्छा रखकर बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है। गौलापार में देहरादून से आई डीजीसीए टीम ने हेलीकॉप्टर उड़ाकर ट्रायल किया है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य के शहरों को हेली सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। हल्द्वानी में भी हेली सेवा शुरू करने की प्रक्रिया पर जोरो शोरो से काम चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को देहरादून से डीजीसीए (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की आठ सदस्यीय टीम बुधवार दोपहर गौलापार स्थित हेलीपैड पहुंची।
यहां टीम ने ट्रायल के लिए हेलीकॉप्टर को उड़ाया। बता दें कि हेलीकॉप्टर दो बार उड़ाया गया। जिसके बाद उसे नीचे उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि हेलीपैड की दीवार तय मानक से ऊंची है। जिस कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं। ट्रायल के दौरान कमियां मिलने पर डीजीसीए ने उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा टीम में शामिल विशेषज्ञों ने मौके पर अग्निशमन जवानों से जाना कि क्या वे हेलीकॉप्टर की आग बुझाने में सक्षम हैं। इसपर जवानों ने अनुभव की कमी का हवाला दिया। बता दें कि ट्रायल लेने के बाद टीम नायब तहसीलदार को दीवार और अग्निशमन की कमियों के बारे में बताकर चली गई।
साथ ही आपको बता दें कि गौलापार स्टेडियम के पास अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने दो करोड़ 36 लाख की लागत से हेलीपोर्ट के लिए बिल्डिंग के साथ दो वॉच टावर बनाए जाने पर कवायद तेज कर दी है। रनवे को भी चौड़ा किया जाएगा। बता दें कि टेंडर जारी होने के साथ साथ उसे बनवाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है।