Uttarakhand News

टिहरी हादसा:चालक और उसके पिता पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज


देहरादून: टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के कगंसाली में स्कूल टैक्सी दुर्घटना ने पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ा दी। इस हादसे में 9 बच्चों की जान गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुंरत इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रावत ने जिलाधिकारी से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है कि लगातार सूचित करने के बाद भी एआरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान नहीं चलाया जा रहा है। इस पर एक्शन लेते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य  एआरटीओ एनके ओझा  को  संस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। आनंद जयसवाल को टिहरी का एआरटीओ नियुक्त किया गया है।

मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि विभागीय बैठकों में सभी एआरटीओ को वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए चेकिंग चलाने को कहा जाता है। खास तौर पर स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों की चेकिंग करने का एआरटीओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी है। प्रतापनगर में जो स्कूल वैन चल रही थी उसमें क्षमता 10 लोगों की थी लेकिन उसमें 22 बच्चे सवार थे। यदि वे चेकिंग करते तो शायद इनती बड़ा हादसा टल सकता था।

वाहन चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने भी एक्शन लिया हैं। एसएसपी ने पीपलडाली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी और कास्टेबल दुर्गेश कोठियाल को निलंबित कर दिया है। इस हादसे में मृत स्कूल छात्र इशान के पिता दर्मियान ने वाहन चालक लक्ष्मण रतूड़ी और उसके पिता प्रेमदत्त रतूड़ी निवासी रिंडोल जाखणीधार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि घटना के बाद चालक और उसका पिता फरार हो गए । चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन उसका पिता फरार चल रहा है। ये भी सामने आ रहा है कि चालक के पास कॉमर्शियल लाइसेंस नहीं था। उसका अपना निजी लाइसेंस है। फरार चल रहे प्रेमदत्त रतूड़ी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ टिहरी को मामले की जांच सौंपी गई है। ऐंजल्स इंटरनेशनल स्कूल की निशाने पर हैं क्योंकि स्कूल बिना मान्यता से चल रहा है। इस लापरवाही को देखते हुए उसे नजरअंदाज किया जा रहा था।

डीएम डा. वी षणमुगम ने जाखणीधार ब्लॉक के उप खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मान्यता की शिकायत मिलने के बाद डीएम डा. षणमुगम ने डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट को जांच के लिए मदननेगी भेजा। जांच में डीईओ बेसिक ने पाया कि स्कूल संचालन में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट डीईओ बेसिक ने डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर डीएम एबीईओ जाखणीधार धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

To Top