Auto Tech

अब BSNL के ग्राहकों को मिलेगा तेज रफ्तार इंटरनेट, कंपनी ने शुरू किया ट्रायल


बीएसएनएल उपभोक्ताओं को मिलेगा सस्ता 4जी नेट, घरेलू कंपनी के साथ होगा ट्रायल शुरू

बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सस्ता 4जी इंटरनेट देने की तैयारी में जुटी हुई है। इसका ट्रायल भी जल्द शुरू हो जाएगा। यह ट्रायल दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल को घरेलू कंपनी के साथ मिलकर पूरा करेगी। इस ट्रायल में 4जी नेट का परीक्षण किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफलतापूर्वक होता है तो देश भर के उपभोक्ताओं को 4 जी इंटरनेट सस्ते दर पर मिलेगा। इस प्रक्रिया के बाद 5जी इंटरनेट पर जोर दिया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg


आपको बता दें कि भारत सरकार आत्म निर्भर भारत अभियान पर जोर दे रही है और इसलिए हुआवेई और जेडटीई को पहले आठ हजार करोड़ का टेंडर दिया गया था लेकिन अब यह टेंडर रद्द कर दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान को मध्य नजर रखते हुए सरकार किसी विदेशी कंपनी पर निर्भर नहीं रहेगी लेकिन भारत में 75 फीसदी दूरसंचार उपकरण बाहर की कंपनियों से लिए जाते है।

Join-WhatsApp-Group
This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg

यह भी पढ़े:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गश्त कर रहे वनकर्मी पर बाघिन ने किया हमला, सिर पर 57 टांके

यह भी पढ़े:इंटरव्यू देने के बाद फिर से ट्रोल होने लग गई हैं रिहा चक्रवर्ती

बीएसएनएल ने अभी तीन नए प्लान को लॉन्च किया है यह प्लान की मदद से ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में विस्तार हुआ है। यह प्लान की स्पीड 50 एम बी पी एस है। यह नेट हाई स्पीड डेटा के साथ प्रत्येक महीने में मिलता है।
1 200GB CS11
2 300GB CS12
3 400GB PUN

अखिल गुप्ता के किताब विमोचन समारोह में शामिल सुनील भारतीय मित्तल भारती एयरटेल के चेयरमैन ने कहा है कि लंबे समय तक उपभोक्ताओं को सस्ता नेट उपलब्ध कराना व्यवहारिक नहीं है और उन्होंने यह भी कहा है कि एक महीने में 160 रुपए में 16 जीबी इंटरनेट का उपयोग हो रहा है यह सस्ती दर एक त्रासदी का रूप है।

To Top