Nainital-Haldwani News

नैनीताल की सुदंरता में लगेंगे चार चांद, तल्लीताल चौराहे का डिजाइन होगा अपडेट

featured image credit google/social media

Nainital news: Nainital news update: सरोवर नगरी की सुंदरता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसकी सुंदरता का हर कोई दीवाना है। नैनीताल में हर दिन कई हजारों पर्यटक आते हैं। जो यहां की सुंदरता के कायल हो जाते हैं। यहां के सुंदर पहाड़ और नैनीझील को देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं। उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है। आए दिन भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब नैनीताल आने वाले और यहां की प्राकृतिक सुंदरता में अपने आप को खो जाने वालें पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ( Nainital news updates )

चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा

जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष पर्यटन सीजन में नैनीताल में पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभिन्न चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की पहल की गई है। इसी क्रम में लोनिवि की ओर से नगर के प्रवेश स्थल तल्लीताल डांठ चौराहे पर प्रयोग के तौर पर वाहन दिशासूचक डिजाइन तैयार कर यातायात संचालन का ट्रायल किया गया। अब इसकी कमियों के अनुरूप डिजाइन को अपडेट किया जाना है। डिजाइन अपडेट करने के बाद फिर से एक सप्ताह तक यातायात संचालित कर इसकी मानीटरिंग की जाएगी। ( The design of beautification and widening of tallital intersection will be updated )

Join-WhatsApp-Group

यात्रा सुगम हो सके

लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि डिजाइन के अनुसार दो सप्ताह तक यातायात संचालित किया गया। संचालन के दौरान डिजाइन को अपडेट करने की राय ली गई, जिससे यातायात और भी ज्यादा सुगम हो सके और पर्यटकों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। अब कमियों के अनुरूप एक बार फिर डिजाइन को अपडेट किया जाना है, इसके लिए भी ट्रायल किया जाएगा। जिसके सफल होने के बाद इसे प्रभावी कर चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

To Top