Chamoli News

चमोली:ग्रामीणों के साथ पोस्टऑफिस में धोखा,पोस्टमास्टर ने गायब किए 60 लाख रुपए


चमोली: जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के किमोली गांव से ठगी का मामला सामने आया है। जहां किमोली गांव के ग्रामीणों ने गांव के उप डाकघर के तत्कालीन पोस्टमास्टर पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी मेहनत के करीब 60 लाख से भी अधिक जमा पूंजी फर्जी तरीके से हड़प ली है।

सहायक अधीक्षक गोपेश्वर बद्री प्रसाद थपलियाल ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से मामले के बारे में बताया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ FIR दर्ज होग, उसे निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जिन भी ग्रामीणों का पैसा इस पूरे घोटाले में हड़पा गया है उन सभी ग्रामीणों को उनका पैसा भी दिया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:डांस पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस करते होमगार्डों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़े:नहीं रहे हार्दिक पांड्या के पिता,हार्ट अटैक से हुई मौत, क्रुणाल ने छोड़ा टी-20 टूर्नामेंट

ग्रामीणों के अनुसार विगत 10 वर्षों में उनके द्वारा करीब 60 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा की गई। जिसमें फिक्स, सेविंग, एफडी, एलआईसी एवं मनरेगा के पैसे शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सभी रुपए पोस्ट मास्टर ने हड़प लिए। उन्होंने कहा मामले का पता तब लगा, जब बीते अगस्त 2020 में आरोपी पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार की अन्य जगह तैनाती हो गई और वहां पर तैनात पोस्टमैन को उनकी जगह ड्यूटी पर लगा दिया।

जब लोग उनके पास अपने पैसे निकालने पहुंचे, इस दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते में धनराशि नहीं है। यह सुन सभी ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी सूचना डाक निरीक्षक कर्णप्रयाग को दी। ग्रामीणों ने इस संबंध में डाक निरीक्षक को बकायदा पासबुक भी दिखाई। डाक निरीक्षक पूर्वी रोहित कुमार द्वारा गांव में पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की जांच की गई, तब जांच में ग्रामीणों के हिस्से का एक बड़ा घोटाला प्रकाश में आया।

यह भी पढ़े:रुद्रपुर :SSP दलीप सिंह कुंवर ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड,एक हफ्ते में 11 पहुंचा आंकड़ा

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध,पांच राज्यों की सरकारें करेंगी इंवेस्टमेंट

To Top