National News

मुंबई में चोरों ने मचाया तहलका, 1.5 करोड़ की लूट


नई दिल्ली: नवी मुंबई के जुईनगर में चोरों ने 30 बैंक लॉकरों को तोड़कर उनमें रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया | चोर सुरंग के रास्ते लाकर रूम में दाखिल हुए | यह सुरंग उन्होने दुकान के रास्ते बनाई जिसे उन्होने किराये पर लिया था | अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 1.5 करोड़ का सामान चोरी हुआ है | इस सुरंग की शुरुआत बालाजी जनरल स्टोर शॉप न. 7 से होती है | इस चोरी का खुलासा सोमवार को तब हुआ जब बैंक खुला |पुलिस के अनुसार चोर शुक्रवार को ही बैंक तक पहुँच गए थे ,उन्होने गैस कटर से लाकर तोड़े और हफ्ते के आखिर में लूट को अंजाम दिया |पुलिस द्वारा चोरों की धर पकड़ के लिए छह टीमें बनाई गई हैं | पुलिस के मुताबिक इस चोरी का प्लान छह महीने पहले बना जब शॉप न.7 गेना बच्चन प्रसाद के द्वारा रेंट पर ली गई |

कुछ महीनो तक दुकान चलाने के बाद प्रसाद ने कहा की वो बीमार है और अपने घर झारखण्ड इलाज करने जा रहा है | उसके दो नौकर दुकान देखेंगे | दो महीनो में चोरों ने 40 फ़ीट लम्बी और ३ फ़ीट चौड़ी सुरंग खोद दी |उन्होने मिटटी के ढेर को सामने ग्राउंड में डाल दिया | वहां रहने वाले किसी भी आदमी ने खुदाई की आवाज़ सुनने से इंकार किया है | सुरंग की लम्बाई और चौड़ाई से पता चलता है की खुदाई में इतनी मिटटी निकली होगी जिससे 8 टन के चार डम्पर भरे जा सकते हैं |पुलिस के अनुसार जिस स्तर पर खुदाई हुई है उससे पता चलता है की इस में कई लोग शामिल हैं |पुलिस ने कहा “हमने चोरों के फूटप्रिंट्स ले लिए हैं , हमारे पास चोरों से जुड़े सुराग हैं और उन्हे पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है “ |

Join-WhatsApp-Group
To Top