Bageshwar News

उत्तराखंड में अब पेट्रोल चोरों ने किया नाक में दम, घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं वाहन

उत्तराखंड में अब पेट्रोल चोरों ने किया नाक में दम, घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं वाहन

बागेश्वर: घरों के बाहर वाहन खड़े करने भी अब स्थानीय लोगों को रास नहीं आ रहे। चोरों ने नाक में दम ही इस कदर कर दिया है। घऱों के बाहर से कभी पेट्रोल तो कई अन्य सामान चोरी हो रहा है। परेशान होकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की है। आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

चोरी की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी। मगर पेट्रोल चोरी का मामला वाकई हदों को पार कर देने वाला है। अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। धरमघर क्षेत्र में इस तरह की कई चोरियां सामने आई हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 IAS ऑफिसरों के तबादले, UPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर बनें दीपक रावत

यह भी पढ़ें: दोनों वैक्सीन लगा ली है तो उत्तराखंड में नहीं होगी रोकटोक, गाइडलाइन जारी

बीती रात की बात है जब शिक्षक देवेंद्र वर्मा और जीवन वर्मा की आल्टो गाड़ी का लॉक खोल कर गाड़ी से म्यूजिक सिस्टम पार कर लिया। उसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज सनगाड़ में तैनात शिक्षक देवेंद्र मर्तोलिया की बाइक से पेट्रोल चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार वाहनों से अब तक अराजक तत्व 15 लीटर पेट्रोल चोरी कर चुके हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कमेड़ीदेवी पुलिस को सूचना देने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका मानना है कि पुलिस के गश्त ना करने चक्कर से लॉकडाउन के दौरान से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कमेड़ीदेवी पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: क्रिकेट ग्राउंडमैन अमित लाल का निधन, परिवार को है आपकी सहायता की जरूरत

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान

यह भी पढ़ें: नैनीताल बॉर्डर से 267 पर्यटक वापिस लौटाए, इधर शहर में घूम रहा था एक संक्रमित

To Top