Nainital-Haldwani News

नैनीताल,ज्योलीकोट और भवाली में मार्ग बाधित, घर से निकलने से पहले जरूर देखें


हल्द्वानी: बीते 24 घंटे में नैनीताल जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है और अधिकांश रूप से जनपद में बादल छाए हुए हैं। आगे पढ़ें…

नैनीताल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई मौसम रिपोर्ट में नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में नैनीताल में 24.5 एमएम, हल्द्वानी में 15.2 एमएम, रामनगर में 1.8 mm, कालाढूंगी में 9 एमएम और मुक्तेश्वर में 3.6 एमएम बारिश हुई है। वही गौला बैराज से 449 क्यूसेक पानी छोड़ा गया वही कोसी बैराज से 487 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि नंधौर से 902 क्यूसेक पानी छोड़ा गया गया।आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

जिले में बारिश के चलते 3 मार्ग के शामिल है। उन्हें जेसीबी के जरिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है बता दें कि सभी ग्रामीण मार्ग हैं।

To Top