National News

रेल यात्री ध्यान दें, दिल्ली, लखनऊ और मथुरा समेत कई ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव


Railway Updates: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ रेल खण्ड पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर डाउन लूप लाइन के कार्य हेतु नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण, निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।
नियंत्रण/पुनर्निर्धारण-

फर्रूखाबाद से 06 एवं 07 अगस्त,2024 को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

Join-WhatsApp-Group

बरौनी से 08 अगस्त,2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बाराबंकी तक 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

मुजफ्फरपुर से 08 अगस्त,2024 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती बी.जी. एक्सप्रेस बाराबंकी तक 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

गोरखपुर से 09 अगस्त,2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

कोचुवेली से 11 अगस्त,2024 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

साबरमती बी.जी. से 12 अगस्त,2024 को चलने वाली 19401 साबरमती बी.जी.-लखनऊ एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

पनवेल से 13 अगस्त,2024 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 145 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

छपरा से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर छपरा से 05.20 बजे के स्थान पर 07.20 बजे चलाई जायेगी ।

गोरखपुर से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 70 मिनट पुनर्निधारित कर 05.25 बजे के स्थान पर 06.35 बजे चलाई जायेगी ।

लखनऊ जं0 से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 12003 लखनऊ जं0-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से 15 मिनट पुनर्निधारित कर 15.30 बजे के स्थान पर 15.45 बजे चलाई जायेगी ।
निरस्तीकरण-

कासगंज से 12 एवं 13 अगस्त,2024 को चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

लखनऊ जं0 से 13 एवं 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 05379 लखनऊ जं-कासगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं0 से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं0-आगरा फोर्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-

गोरखपुर से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-गोण्डा-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी ।

पुणे से 13 अगस्त,2024 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उन्नाव-मानकनगर-लखनऊ जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उन्नाव-माखी-बालामऊ- आलमनगर-लखनऊ जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

गोरखपुर से 14 अगस्त,2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी े निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी ।

To Top