देहरादून: लापरवाही के कारण जान चले जाना परिवारजनों को सबसे अधिक दुख देता है। यहां सहस्त्रधारा में दिल्ली से घूमने आए पर्यटक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां पहुंचा उक्त पर्यटक फोटो खींचने के चक्कर में नदी में डूब गया।
चौकी प्रभारी आईटी पार्क ताजवर सिंह नेगी से मिला जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय ओमप्रकाश अरोड़ा निवासी रानीबाग, मुलतानमल, दिल्ली बुधवार को परिवार के साथ सहस्रधारा में घूमने के लिए पहुंचे थे। तभी शाम करीब चार बजे एक हादसा हुआ।
हुआ यूं कि सभी लोग गंधक के स्रोत के पास खड़े थे। इसी दौरान ओमप्रकाश अरोड़ा किनारे पर खड़े होकर फोटो खिंचाने लगे। तभी उन्होंने अपना नियंत्रण खोया और पैर फिसलने के कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गए। चूंकि पानी का बहाव तेज था इसलिए देखते ही देखते वह काफी दूर निकल गए।
यह भी पढ़ें: दुखद:चमोली निवासी सचिन कंडवाल सड़क हादसे में शहीद,55 बंगाल इंजीनियरिंग में थे तैनात
यह भी पढ़ें: नैनीताल बैंक में सैंकड़ो पदों पर हो रही है भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन
पुलिस को लोगों द्वारा सूचना मिली तो चीता टीम को मौके पर भेजा गया। लेकिन टीम के पहुंचने तक पुल के पास से ओमप्रकाश अरोड़ा को निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उनके परिवार वाले उन्हें दून अस्पताल ले गए।
अस्पताल में गए तो परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ताजवर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के साथ वहां पर 8-10 लोग थे। वह एक टेंपो ट्रैवलर से आए थे। परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: होटल और रेस्टरां के लिए नई गाइडलाइन जारी, नैनीताल डीएम का आदेश देखें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी किया इशारा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी डिपो के दो चालकों को नौकरी से निकाला गया, दारू पीकर चलाई थी बस