Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से रिजॉर्ट में छुट्टी मनाने पहुंचा पर्यटक स्वीमिंग पूल में डूबा


हल्द्वानी: भुजियाघाट में स्थित एक रिजॉर्ट में रुके पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल था। वह बलौत रिसॉर्ट में अपने दो दोस्तों के साथ रुका। वह दिल्ली से नैनीताल जाने के लिए निकलने थे लेकिन बारिश के वजह से मार्ग के खराब होने की वजह से उन्होंने भुजियाघाट में बुकिंग करा ली। आगे पढ़ें…

जानकारी के अनुसार प्रेम नगर, गली नंबर चार चरखी दादरी हरियाणा निवासी सतपाल पुत्र दयानंद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में ही तैनात अपने दोस्त सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ यहां पहुंचे थे। रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल पर नहाने के दौरान दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सिर पर चोट लगने या हार्ट अटैक को प्राथमिक कारण बताया है। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

रिसॉर्ट स्वामी विकास किरौला ने बताया कि तीनों दोस्तों ने शाम को पार्टी की थी। इसके बाद वह नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान सैलानियों ने होटल कर्मचारियों को बुलाकर सतपाल के बारे में बताया जो स्विमिंग पूल में बेसुध हो गया था। इसके बाद कांस्टेबल को बृजलाल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।

To Top