देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इस समय पूरे देश में हल्ला है। बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा के बाद से ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) ने ट्विटर पर एक पोस्ट की। जिसके बाद एक अलग ही लड़ाई शुरू हो गई है।
पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवज़ा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए।अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ? https://t.co/ayGwH2B2wG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 28, 2022
दरअसल कुमार विश्वास का कहना है कि पुलकित के रिजॉर्ट और संपत्ति को नीलाम कर अंकिता के परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि “पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन हना है कके स कुकर्मों का मुआवज़ा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए। अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ?”
इसे लेकर ट्विटर पर एक बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास का ट्वीट बिल्कुल ठीक है। एक यूजर का कहना है कि कुछ नहीं होगा वो सत्ता पक्ष के नेताओं का लड़का है। गौरतलब है कि सरकार ने अंकिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की भी बात कही थी।