Uttarakhand News

गंगोत्री में उफनाया नाला, दिल्ली के दो कांवड़ यात्री बहे


Gangotri news: kanwar pilgrims: गंगोत्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में गंगोत्री-गोमुख ट्रेक पर चीड़वासा के पास गदेरे में पानी बढ़ने से अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते दिल्ली निवासी तीन कांवड़ यात्री बह गए। एक कांवड़ यात्री किसी तरह बाहर निकल आया, वहीं दो अन्य यात्री का पता नहीं चल पाया। ( Two kanwar pilgrims from delhi drowned )

एक यात्री गदेरे से बाहर निकल आया

बता दें कि गुरुवार दोपहर गोमुख से गंगाजल भर के मोनू (31) पुत्र किशोरीलाल निवासी पहाड़गंज दिल्ली, सूरज (23) पुत्र महावीर निवासी साउथ दिल्ली और विकास (21) निवासी साउथ दिल्ली गंगोत्री से रवाना हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे तीनों गंगोत्री से नौ किमी दूर चीड़वासा के पास पहुंचे। तभी वहां चीड़वासा गदेरे में उफान आ गया। इससे गदेरे पर बनी अस्थायी लकड़ी की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। गदेरा पार कर रहे तीनों कांवड़ यात्री उफान की चपेट में आ गए। विकास कुछ दूरी पर जाकर किसी तरह गदेरे से बाहर निकल आया, लेकिन सूरज और मोनू बह गए। ( Two kanwar pilgrims from delhi drowned away near gangotri )

Join-WhatsApp-Group

40 पर्यटक फंसे

एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंची और टीम द्वारा 16 कांवड़ यात्रियों को सकुशल निकाला गया। पुलिया बहने से ट्रेक भी अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते भोजवासा क्षेत्र में 40 पर्यटक फंस गए थे।

To Top