Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ के 196 पदों पर शुरू हुई भर्ती


Uttarakhand news: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यूकेएसएसएससी ने विभिन्न विभागों में समूह-ग के 196 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी। आयोग ने परीक्षा की तिथि 25 नवंबर तय की है। ( UKSSC Recruitment )

इन विभागों में मिलेगी नौकरी

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 (विद्युत और यांत्रिक), प्रशासन अकादमी में प्लंबर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन और इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ( 196 group c post )

Join-WhatsApp-Group

आवेदन

इन भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 21 से 24 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया जाएगा।

आयु सीमा

UKSSSC की इन भर्तियों के लिए 18 से 42 वर्ष और 21 से 42 वर्ष आयु तय की गई है।

पदों की संख्या:-

प्रारूपकार: 140
तकनीशियन ग्रेड-2
यूजेवीएनएल: 29
नलकूप मिस्त्री: 16
प्लंबर: 1
मेंटिनेंस सहायक: 1
इलेक्ट्रीशियन: 1
इंस्ट्रूमेंट रिपेयर: 3
अनुरेखक: 3
बेतकला प्रशिक्षक: 1

To Top