नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से क्रिकेट की खबर सामने ना आकर हत्या की खबर सामने आए तो हैरान होना बनता है। इस बार ओडिशा की एक घटना ने सबको चकित कर दिया है। यहां एक अंपायर को ‘नो बॉल’ देने का फैसला इतना भारी पड़ गया कि एक युवक ने उसकी धारदार चाकू से हत्या कर दी। बता दें कि मामला कटक के महिशिलांदा गांव का है।
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर और शंकरपुर सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में मैच खेल रही थी। क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर ने ‘नो बॉल’ दी तो आरोपी बिदक उठा। अंपायर के इसी फैसले से गांव का स्मृति रंजन राउत नाम का एक युवक नाराज हो गया। पहले तो उसने अंपायर के साथ बहस की और फिर विवाद बढ़ता चला गया। गुस्से में स्मृति रंजन ने मैदान में ही चाकू निकालकर अंपायर के घोंपा।
चाकुओं के लगातार वार से अंपायर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। उसे आनन-फानन में एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महिशिलांदा गांव के लकी राउत (22) के रूप में हुई है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।