Nainital-Haldwani News

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट: आरुष मलकानी की फिरकी की फांस में फंसी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी


हल्द्वानी: पाल कॉलेज में रविवार को शुरू हुए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ए ने नर सिंह सिंह एकेडमी को 39 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 199 रन बनाए। नरसिंह के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में मजबूत मानें जाने वाली हिमालयन के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। हिमालयन की ओर कप्तान आरुष मलकानी ने 28 रनों की जूझारू पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 100 के आंकड़े के पार पहुंच पाई। इसके अलावा भावेश 18, उदित 17, आरुष 15 और अभिषेक ने 10 रनों का योगदान दिया। वहीं नरसिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से सचिन ने तीन,भविष्या 2,व उदित, क्रीष और वेदांत ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंह के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में लगातार विकेट गंवाते गए। नरसिंह का बल्लेबाजी क्रम आरुष मलकानी फिरकी की फांस में फंस गए। हिमालयन की टीम ने उसके बाद नरसिंह के बल्लेबाजों को मैच में वापसी करने का कोई भी मौक नहीं दिया और पूरी टीम 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में नरसिंह की ओर से सचिन 16 और भविष्य ने 13 रनों का योगदान दिया। वहीं हिमालयन की ओर से कप्तान आरुष मलकानी ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं अभिषेक और आयूष ने दो-दो तो अभिनव पंत ने एक विकेट लिया।

Join-WhatsApp-Group

To Top