उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड दे रहा है अपने 212 रिक्त पदों में नौकरी अगर आपने किसी पौलिटेक्निक या कॉलेज से डिप्लोमा किया है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभिवावकों के आवेदन के लिए UPPCL ने ऑनलईन ऑफलाईन दोनों मोड का प्रस्ताव रखा हुआ है योग्य उम्मीदवार, 28/12/2020 से पहले UPPCL, के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व इच्छुक उमीदवार सभी पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी UPPCL की ऑफिसीयल वैबसाईट से ले सकते हैं जिसका लिंक है।
पद का विवरण –
कुल 212 पद जूनियर इंजीनीयर (ट्रेनी इलैक्ट्रीकल/इलैक्ट्रोनिक) ट्रेनी कम्युनिकेशन, कनीय अभियंता जैसे पद रिक्त हैं ।
शैक्षिक योग्यता
किसी स्थानक से निर्धारीत विषयों में तीन साल का डिप्लोमा अनिवार्य है।
हिन्दी विषय की अच्छी जानकारी के साथ 10वीं मे हिन्दी विषय के होने का प्रमाण पत्र के साथ अन्य पात्रताएं होनी चाहिये ।
आवेदन प्रक्रियां
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 28 दिसंबर से पहले करें। ऑफलाईन आवेदन के लिए आपको 28 दिसंबर से पहले अपना फॉर्म उचित पते में जमा कराना होगा ।
अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा ।
आवेदन शुल्क 700- 1000 रुपये , अलग अलग वर्गों के साथ रखा गया है।
आवेदन करते समय सभी रिक्तीयों को ध्यान से पढ़ें ।
वेतन-
44,000 हजार रुपये प्रती माह के हिसाब से दिया जाएगा ।
। आज ही आवेदन करें ।