Uttarakhand News

उत्तराखंड में महिलाओं का अनोखा विरोध,शराब के शौकीनों पर बरसाएं फूल


उत्तराखंड में महिलाओं का अनोखा विरोध,शराब के शौकीनों पर बरसाएं फूल

देहरादूनः पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढा दिया गया है। वहीं सरकार ने लॉकडाउन के चलते एक बड़ा फैसला लिया। ये फैसला शराब को लेकर है। ग्रीन जोन वाले इलाकों को शराब के ठेके खोलने की इजाजत दी गई है। बता दें कि सोमवार यानी 4 मई से सुबह 7 बजे से दिन के 4 बजे तक शराब के ठेके खुलने की अनुमति दी गई। शराब के शौकीन ठेके खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर खड़े हो जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के कई जगहों में शराब की दुकाने खुलने का विरोध भी जारी है। कई महिलाएं शराब की दुकाने खुलने पर अलग-अलग तरीके से इसका विरोध कर रह रही।

बता दें कि उत्तरकाशी के डुंडा की महिलाएं ने एक अनोखे तरीका अपनाया है। यहां महिलाएं शराब की दुकान के बाहर खड़ी होकर शराब के शौकीनों पर फूलों की बारिश कर रही हैं। महिलाओं द्वारा किए जारे यह विरोध सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि 4 मई से शराब कि दुकानेें खुलने के बाद से ही राज्यभर में शराब की दुकानों पर शौकीनों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है। अब तो शराब की दुकानों के बाहार भीड़ में कमी देखी जा रही है।लेकिन 4 मई को जब शराब की दुकाने खुली तो दुकानों के बाहार का नाजारा ही कुछ और था। 7 बजे दुकान खुलनी थी लेकिन लोग 7 बजे से पहले ही ठेकों के बाहार खड़े हो गए। जैसे जैसे घड़ी की सुई बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई। लोग सोशल डिस्टेसिंग को मानो भूल गए। और शराब लेने के लिए दुकानों के बाहर उमड़ पड़े। 

To Top