Uttarakhand Board Improvement Result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर की ओर से आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और वर्ष 2023 (तृतीय) का परीक्षाफल जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षाफल घोषित किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं। ( Uttarakhand Board 10th and 12th Improvement examination Result )
21,887 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी। इसमें 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल में 10,724 और इंटरमीडिएट में 11,168 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल मिलाकर 21,887 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार में भाग लिया था। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। इस बार वर्ष 2023 के छात्र-छात्राओं के लिए यह तीसरा और अंतिम एवं वर्ष 2024 के छात्र-छात्राओं के लिए पहला माैका था।