देहरादून: प्रदेश में बीते कुछ समय से भर्ती परीक्षाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक भर्ती परीक्षा में एसटीएफ की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों के बाद अब कई भर्तियां संदेह के घेरे में हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार यानी आज होने वाले उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक बड़ी अहम हो जाती है।
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रदेश के युवा बैठक पर खास नजर बनाए हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके हक में कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Exams) की छह परीक्षाओं को अब राज्य लोक सेवा आयोग से कराने की तैयारी है।
गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार शाम सचिवालय में होनी है। इस दौरान निश्चित तौर पर सरकारी विभागों में भर्तियों को लेकर खास चर्चा होनी लाजमी है। साथ ही यूकेएसएसएससी (UKSSSC Exams) की प्रस्तावित परीक्षाओं समेत शिक्षा, राजस्व, वित्त समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिए जा सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि सीएम धामी आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।