Sports News

उत्तराखंड की एकता बिष्ट ने भारत को जिताए कई मैच, WPL में नहीं चुने जाने पर निराश फैंस


देहरादून: टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तान वीमंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुनी गई। इसका मतलब यही हुआ कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से एकमात्र हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की सोच के साथ शुरू होने वाले WPL के पहले सीजन में नहीं दिखेंगी।

एकता बिष्ट, वो नाम जिसने भारत को एक नहीं बल्कि कई मैच जिताए। एकता बिष्ट, वो नाम जो एक समय पर भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी की रीढ़ थी। एकता बिष्ट, वो खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। साल 2017 में वीमंस वर्ल्ड कप खेला जा रहा था और पाकिस्तान के सामने एकता बिष्ट ने पांच विकेट लेकर अकेले ही टीम इंडिया की तरफ मैच मोड़ दिया था। बता दें कि एकता बिष्ट भारत की तरफ से टी20 मुकाबलों में हैट्रिक भी ले चुकी हैं।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2012 को श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए एकता विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी थी, जिन्होंने टी20 मैच में हैट्रिक अपने नाम की थी। कुल मिलाकर अबतक 30 खिलाड़ी हैट्रिक ले चुकी हैं मगर भारत की तरफ से एकता के अलावा ये करिश्मा और किसी ने नहीं किया। बता दें कि एकता बिष्ट पहले घरेलू क्रिकेट सर्किट में रेलवे के लिए खेलती थी। लेकिन इस सीजन उन्होंने उत्तराखंड से खेलने का फैसला किया और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उन्हें कप्तानी सौंपी थी।

उत्तराखंड के लिए अपने पहले ही सीजन में एकता ने इतिहास भी रचा। एकता ने उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए महिला टी-20 ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे। आंकड़े बताते हैं कि टी-20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बहरहाल, एकता भले ही भारतीय टीम के भविष्य की योजनाओं का हिस्सा ना रही हों…मगर पहले वीमंस प्रीमियर लीग में उनका ना होना फैंस की दृष्टि से एक झटका है। बता दें कि एकता बिष्ट का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था मगर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की दिलचस्पी एक भी टीम ने नहीं दिखाई।

To Top