देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंत्री रेखा आर्या और सांसद अजय भट्ट के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनके संक्रमित होने की जानकारी खुद सीएम रावत ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 18, 2020
वहीं गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 620 नए मामले सामने आए है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84689 पहुंच गया है। गुरुवार को 676 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 76223 मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून जिले से 194 ,हरिद्वार से 36 , नैनीताल 127 , उधमसिंह नगर से 40, टिहरी से 28 चंपावत से 14 , पिथौरागढ़ से 20 ,अल्मोड़ा 48 ,बागेश्वर से 22 ,चमोली से 34 , रुद्रप्रयाग से 18 , उत्तरकाशी से 39 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में 09 मरीजों की मौत हुई। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में 1384 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6062 है।