Uttarakhand News

टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी करने वाले माइकल वॉन को उत्तराखंड के कोच वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब


हल्द्वानी: वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया। अब टेस्ट सीरीज का इंतजार है। भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि मेजबान टीम तीनों प्रारूपों में भारत को हराएगा। भारत ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतकर वॉन को गलत साबित कर ही दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच वसीम जाफर ने दूसरे वॉन को करारा जवाब दिया। जाफर आजकल सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। जाफर ने वॉन के ट्वीट पर रिऐक्शन देते हुए ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक सीन का मीम पोस्ट किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत के लिए टी नटराजन सबसे बड़ी खोज रहे हैं। उन्होंने टी-20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। अब उम्मीद की जा रही है टी नटराजन को वर्ल्ड टी-20 टीम में भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सीमित ओवर सीरीज़ में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी ने भरोसा जताया है। चोट के चलते गेंदबाजी नहीं करने वाले हार्दिक ने अपने बल्ले से टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली । भारतीय टीम सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले को 12 रनों से हारी। टीम इंडिया ने साल 2020 में 10 में से 9 टी-20 मुकाबलों को अपने नाम किया है। हालांकि वनडे में टीम इंडिया की गेदबाजी उच्च स्तर की नहीं रही, इसके अलावा फिल्डिंग में भी टीम इंडिया औसत नजर आई। इन सभी कमियों से टीम इंडिया को पार पाना होगा नहीं तो अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतने की राह कठिन हो सकती है।

Join-WhatsApp-Group

17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। साल 2018-2019 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। उस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास स्टिव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे लेकिन दोनों की वापसी हो गई है, कहना गलत नहीं होगा कि इस बार टीम इंडिया पिछली बार से ज्यादा दम लगाना होगा।

To Top