Uttarakhand News

उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, संडे के बाद मंडे को भी संक्रमितों के आंकड़ों ने पूरा किया शतक


हल्द्वानी:रविवार के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आंकड़े 100 के पार देखे गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 104 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टी हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98552 हो गई है। सोमवार को 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया और अब तक राज्य में 94533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 894 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। चिंता जनक बात ये है कि संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 11732 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43, देहरादून में 36, नैनीताल में आठ, ऊधमसिंह नगर में नौ, पिथौरागढ़ और टिहरी में तीन-तीन, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है। बता दें कि रविवार को राज्य में 137 कोरोना वायरस के केस सामने आए थे। नए साल में यह सबसे ज्यादा थे। इससे पहले 23 जनवरी को 122 मरीज मिले थे। संक्रमण दर भी 1.37 फीसद पर पहुंच गई है। 

Join-WhatsApp-Group

To Top