देहरादून: अंडर 25 वनडे टूर्नामेंट में उत्तराखंड को पहली जीत मिल गई है। उत्तराखंड ने अपने दूसरे मुकाबले में बिहार को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार के टीम केवल 224 रनों पर ऑल आउट हो गई। बिहार के लिए बल्लेबाजी में कप्तान हर्ष राज ने 101 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा आकाश राज ने 46 और पीयूष कुमार सिंह 43 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में आदित्य सेठी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा जगमोहन नगरकोटी और शनि कश्यप के खाते में दो-दो विकेट आए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही।
पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े गए। इस मुकाबले में शुरुआत तो मिली लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे। उत्तराखंड के लिए कप्तान अजित सिंह रावत ने नाबाद 71 रन बनाए। आदित्य सेठी ने बल्लेबाजी में 42 रनों का योगदान दिया। कप्तान अजित सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले मुकाबले में भी शानदार फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि उत्तराखंड को उस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद ये कि जा सकती है कि टीम को बिहार के खिलाफ मिली जीत से लय मिलेगी और उसका प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में शानदार रहेगा।