Jobs

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती,कुछ ही दिनों में शुरू होंगे आवेदन

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती,कुछ ही दिनों में शुरू होंगे आवेदन

देहरादून: नौकरी के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में वन आरक्षी यानी फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

दरअसल प्रदेश सरकार और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में काफी भर्तियां निकाली गई हैं। गौरतलब है कि रोजगार बढ़ाने को लेकर सरकार खासा ध्यान दे रही है।

Join-WhatsApp-Group

अब आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि 24 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आयोग सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदकों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में भूल गया स्कूटी, मुखानी पुलिस से कहा सब्जी लेने गया था स्कूटी चोरी हो गई

यह भी पढ़ें: पौड़ी निवासी सूबेदार राम सिंह भंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद

कॉमन सर्विस सेंटरों को भी आवेदन के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के आवेदक न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

महत्वपूर्ण जानकारी

1. आवेदन शुरू – 24 अगस्त

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि -7 अक्टूबर

3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 9 अक्टूबर

4. लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा – दिसंबर

यह भी पढ़ें: चंपावत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं पवनदीप राजन, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अपने घर देहरादून लौटे दो लोगों ने सुनाई आपबीती, कहा ये चार दिन कभी नहीं भूलेंगे

बता दें कि भर्ती में लंबाई व सीने की माप के मानक भी हैं। जहां पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करने का मानक तय किया गया है वहीं महिलाओं के लिए इसे 14 किलोमीटर किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने के आदेश दिए थे। जिन्हें लागू किया जाएगा। बता दें कि ईडब्ल्यूएस आवेदकों को वैध प्रमाण पत्र होने पर ही वह इस श्रेणी का लाभ लेने का विकल्प भरें।

अधिक जानकारी के लिए :-

1. आयोग का टोल फ्री नंबर – 9520991172

2. वॉट्स एप नंबर – 9520991174

3. ई-मेल भी कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: भीमताल में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए मुरादाबाद पहुंची

यह भी पढ़ें: बागेश्वर में तैनात डॉ. नेहा को बधाई दीजिए, केबीसी में जीत लिए साढ़े 12 लाख रुपए

To Top