Champawat News

चंपावत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं पवनदीप राजन, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

चंपावत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं पवनदीप राजन, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

चंपावत: देवभूमि का नाम रौशन करने में पवनदीप राजन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इंडियन आइडल 12 के विजेता बने पवनदीप राजन ने बार बार ये दिखाया है कि उनकी आत्मा पहाड़ के रंग से रंगी हुई है। सरल स्वभाव के धनी पवनदीप ने एक बड़ी इच्छा जताई है।

दरअसल इंडियन आइडल जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपए को पवनदीप ऐसे ही खर्च नहीं करना चाहते। बल्कि वे अपने जिले के लिए एक म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं। ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है। गौरतलब है कि पवन को 25 लाख रुपए कैश के अलावा एक कार भी ईनाम में मिली थी।

बता दें कि चंपावत के वल्चौड़ा गांव में जन्मे पवनदीप राजन पहाड़ों अधिकतर पहाड़ों में ही रहे। माता-पिता की परवरिश और मेहनत के बल पर पवनदीप इतने ऊंचे मुकाम पर जाने में सफल हुए। माता-पिता को जीत का श्रेय देते हुए पवनदीप ने कहा उनके लिए जो भी कर पाऊं, वह हमेशा कम होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पत्रकारों का होगा दिल्ली में सम्मान,डिजिटल मीडिया में बनाई पहचान

गौरतलब है कि जिले की संगीत कला से जुड़ी प्रतिभाओं को बेहतर ट्रेनिंग करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। मगर पवनदीप राजन इस समस्या को खत्म करना चाहते हैं। पवनदीप ने बताया, मैं अपने जिले में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहता हूं ताकि छोटे बच्चे सीखकर जीवन में आगे बढ़ सकें। प्रोफेशनली उन्हें मदद मिल सके।

उत्तराखंड का बेटा पवनदीप लगातार लोगों का दिल जीत रहा है। बता दें कि 15 अगस्त को इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने वाले पवनदीप राजन की पिछले छह सालों में ये दूसरी बड़ी ट्रॉफी है। इससे पहले वह वॉयस ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम:निर्मला स्कूल के पास नहर में मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

यह भी पढ़ें: एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

To Top