Uttarakhand News

मुख्यमंत्री धामी का एक और बड़ा फैसला, सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित

मुख्यमंत्री धामी का एक और बड़ा फैसला, सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने फैसले से सुर्खियों में हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर अनुमानित है और वह इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं करन चाहते हैं। जो गलती कुंभ के दौरान हुई वह उसे दोबारा दोहराना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर विचार-विमर्श हुआ और कांवड़ यात्रा को स्थगति करने का फैसला लिया गया है। बैठक में तमाम विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से इसे लेकर पहले ही संकेट दे दिए गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर श्रद्धा और आस्था में किसी की जान जाएगी तो ऐसे में भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा। उनका यह बयान सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम थे। कुंभ आयोजन के बाद उत्तराखंड पर कोरोना वायरस फैलाने के कई आरोप लगे थे। वहीं आईएमए ने भी मुख्यमंत्री धामी से कांवड यात्रा को नहीं कराने के पक्ष में अपील की थी।

Join-WhatsApp-Group

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें।बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

To Top