हल्द्वानी: राज्य के लोगों के लिए हरेला त्योहार एक अलग ही महत्वता रखता है। लंबे वक्त से हरेले के दिन सरकारी छुट्टी हो इसकी मांग जनता कर रही थी और हर साल यह चर्चा का विषय भी रहता है। राज्य के स्कूलों में तो छुट्टी रहती है लेकिन सरकारी ऑफिस खुले रहते हैं। हरेले पर्व को लेकर जनभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड सरकार ने लोकपर्व हरेले के दिन को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल किया है। यह पूरे उत्तराखंड के लिए हर्ष की बात है क्योंकि अवकाश होने से वह इस त्योहार को खुशी के साथ मना पाएंगे। सरकार की ओर से साल 2021 के लिए सरकारी अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है। इस लिस्ट में तमाम त्योहार और राष्ट्रीय पर्वों के दिन शामिल हैं। प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन पंकज पांडेय ने सार्वजनिक अवकाशों की अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष 24 सार्वजनिक अवकाश व 18 निर्बन्धित अवकाश है।