Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के ये नाबालिग शौक पूरा करने के लिए बन गए चोर,सच्चाई उड़ा देगी अभिभावकों के होश


हल्द्वानी: अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नाबालिग अपने अभिभावकों से बोलते हैं। जरूरत पूरा ना होने पर कुछ समझते है और कुछ लगत राह की ओर निकलते पड़ते हैं। ये वहीं मार्ग होता है जो उन्हें अपराधी बना देता है। हल्द्वानी में एक ऐसा ही मामला पुलिस ने सोल्व किया है जहां सामने आया है कि नाबालिग अपना शोक पूरा करने के लिए चोर बन गए।

चुनाव से पहले लग सकता है झटका,दो से अधिक बच्चे वाले प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव

खबर के मुताबिक मंगलवार को राहुल सक्सेना निवासी तिकोनिया हल्द्वानी ने अपनी स्कूटी यूके- 04 टी- 5026 चोरी किए जाने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या:- 334/18 धारा 379 भादवि में पंजीकृत कराया गया था। चोरी की घटना का जांच करते हुए विक्रम सिंह राठौर कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त दो नाबालिग किशोर को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

Join-WhatsApp-Group

नशे में धुत पूर्व सांसद का बेटा लेडीज टॉयलेट में घुसा, विरोध किया तो निकाल दी पिस्टल

पुलिस से पूछताछ में नाबालिग किशोरो ने बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिगों को नियमानुसार किशोर न्याय कोर्ट के समक्ष पेश किया गया कोर्ट द्वारा किशोरों को न्याय अभिरक्षा में रखते हुए बाल सुधार गृह हल्द्वानी भेजा गया।

निकाय चुनाव में सही प्रत्याशी के लिए हल्द्वानी में कांग्रेस ने जानी नेताओं की मन की बात

 

To Top