Uttarakhand News

विजय हजारे में उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का जीत का छक्का, सिक्किम को 199 रनों से रौंदा


हल्द्वानी: विजय हजारे टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड का विजय रथ जारी है। टीम उत्तराखण्ड ने सिक्किम को 199 रनों से मात देकर क्रिकेट जगत में हल्ला मचा दिया है। उत्तराखण्ड की जीत के नायक करनवीर कौशल रहे जिन्होंने ऐसिहासिक 202 रनों की पारी खेली।

उत्तराखण्ड की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड की टीम पहले ही ओवर से रंग में दिखी। करनवीर कौशल  और विनीत सक्सेना ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए। एक तरफ करनवीर कौशल चौथे गेयर पर बैटिंग कर रहे थे तो वहीं विनीत सक्सेना संयम का परिचय दे रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए  296 रन जोड़ डाले। विनीत सक्सेना 100 रन बनाकर आउट हुए।

Join-WhatsApp-Group

विनीत के आउट होने के बाद भी करनवीर का आक्रमक रूप जारी था और उन्होंने दोहरा शतक जमाकर विजय हजारे के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया। करनवीर विजय हजारे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा। रहाणे ने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ साल 2007-08 में 187 रन की पारी खेली थी। करनवीर ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 8 छक्के लगाए। करनवीर 202 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी के बदौलत उत्तराखण्ड की टीम निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए।

सिक्किम का रन चेज़

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पहले 4 विकेट केवल 42 रनों पर खो दिए थे। इसके बाद सिक्किम के बल्लेबाज विकेट पर टिक जरूर गए लेकिन उनके रन बनाने की गति बहुत कम रही। ली यंग ने 104 गेंदों में 65 रन बनाए वहीं पदम लिंबो ने 102 गेंदों में 51 रन बनाए। दोनों ने ही बल्लेबाजों ने लक्ष्य की ओर बढ़ने से बेहतर विकट पर वक्त बिताना जरूरी समझा। उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। सिक्किम के तीन बल्लेबाज शून्य पर वापस लौटे। गेंदबाजी में उत्तराखण्ड के लिए दीपक धपोला ने तीन, विजय सैठी ने 2 और मंयक मिश्रा ने 1 विकेट अपने नाम लिया। इस जीत के साथ उत्तराखण्ड अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर है और उसके खाते में 24 अंक हैं। वहीं बिहार 26 अंकों के साथ टॉप पर है। बिहार की हार और उत्तराखण्ड की जीत उसे नॉक आउट का टिकट दे सकती है।

To Top