Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइव: मेयर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए भीतरघात से पार पाना जरूरी


हल्द्वानी: निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीति दल चुनाव में मजबूत प्लान के साथ उतरने की तैयारी में जुटे है। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए अपनी सूची जारी कर दी है। हल्द्वानी नगरनिगम से भाजपा ने जोगिंदर रौतेला को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने सुमित हृदयेश को अपने उम्मीदवार बनाया है। इस मुकाबले को सीधे तौर पर कांग्रेस और भाजपा रूप में देखे जाने लगा है। दोनों के नाम सामने आने के चुनावी माहौल गर्म हो गया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि दावेदारी में कई नाम ऐसे थे जो सालों से संगठन की सेवा करते आए हैं, उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, भाजपा और कांग्रेस में दावेदार के लिए कई नाम सामने आए थे। दोनों ही उम्मीदवारों को पार्टी में बन रहे गुट से पार पाना होगा क्योंकि बागी लहर चुनाव में मुश्किले खड़ा कर सकती है। निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव भी है और दोनों ही पार्टियां चाहेगी कि उनकी टीम मजबूत बने जो चुनाव से सकारात्मक छवि बनाए।

Join-WhatsApp-Group

भाजपा ने दूसरी बार जोगिंदर रौतेला पर भरोसा जताया है। जोगिंदर रौतेला को भाजपा ने विधानसभा में भी टिकट दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश को कड़ी टक्कर दी थी और अपनी राजनीति योग्यता पेश की थी। यही कारण है कि जोगिंदर रौतेला पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। वहीं अन्य उम्मीदावरों से अधिक अनुभव होना भी उनके पक्ष में काम कर गया।

बात कांग्रेस की करें तो मेयर उम्मीदवारी के लिए कई नाम सामने आए थे। सुमित हृदयेश के नाम पर मोहर लगने के बाद कांग्रेस का परिवारवाद सामने आने की बात कही जा रही है। सुमित हृदयेश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे हैं। इंदिरा हृदयेश का राज्य कांग्रेस में कद किसी से छिपा नहीं है। सुमित पिछले एक दशक से चुनावों में सक्रिय रहें हैं। वह मंडी समिति अध्यक्ष रहे और इस दौरान उन्होंने किसानों के हित के कई मुद्दे उठाए जिससे उनकी पकड़ अच्छी हुई है।

 

To Top