Rajasthan

वसुंधरा राजे के एक के बाद एक ट्वीट…तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

नई दिल्ली: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लगातार दो ट्विट कर राजतीनिक गलियारों में नई बातों को जन्म दे दिया है। भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने कुछ ऐसा लिखा जिसकों लेकर दो बाते हो रही हैं। एक कि वह सचिन पायलट पर निशाना साध रही हैं। दूसरा अपनी पार्टी के उन लोगों पर कटाक्ष कर रही हैं जो उन्हें दरकिनार करने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि वसुंधरा राजे की तत्कालीन सरकार के खिलाफ सचिन पायलट ने अनशन किया था। सचिन पायलट का कहना है कि वसुंधरा राजे की सरकार में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई, लेकिन उन्होंने सभी शिकायतों को अनसुना कर दिया। इसके बाद अब ट्वीट कर वसुंधरा राजे ने भी उन पर कुछ इस तरह से तंज कसा है।

Join-WhatsApp-Group

वसुंधरा राजे के ट्वीट पर नजर-

हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है. हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं.’ मैं आपसे एक कहानी साझा करना चाहती हूं। एक गांव में एक भगवान का सच्चा भक्त और एक अधर्मी रहते थे। दोनों में लड़ाई थी पर दोनों ही मंदिर जाते थे। एक दिन अधर्मी ने पुजारी के कान में कहा कि पिछले दिनों मंदिर से जो गहने चोरी हुए थे, वह उस दूसरे व्यक्ति (भक्त) ने चुराये थे। पुजारी ने मान लिया और दूसरे दिन भगवान की भक्ति में लीन उस व्यक्ति को चोर समझ मंदिर में नहीं घुसने दिया। पर वो रोज आता और भगवान की सीढ़ियों पर ही ढोक लगाकर चला जाता। एक दिन वह भगवान की सीढ़ियों पर ढोक लगाकर घर जा रहा था तभी अचानक कार से टकरा गया। घर आकर वह भगवान की तस्वीर के सामने बैठकर कहने लगा भगवान धर्म की राह पर चलने वालों पर इतने संकट? भगवान बोले जिस दिन तू गाड़ी से टकराया, वो तेरा आखिरी दिन था। पर तेरी भक्ति से तेरी मौत छोटी सी चोट में बदल गई। मेरी भक्ति के कारण तुझे एक दिन बहुत ऊंचा मुक़ाम मिलेगा। भगवान ने उसे उस अधर्मी के बारे में भी बताया कि उसके भाग्य में राजयोग था, मगर उसने मेरे भक्त पर झूठा आरोप लगाकर उसका दिल दुखाया। मेरे गहने भी उसी ने चुराये, इसलिए भाग्य में होने के बावजूद उसे राजयोग कभी प्राप्त नहीं होगा। चाहे वह कितने ही झूठे आरोपों का सहारा ले लें। कितना ही षड्यंत्र रच लें, कामयाबी अंत में तुम्हारी ही होगी।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।’

To Top