Jobs

उत्तराखंड में आठवीं पास के लिए 164 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 69 हजार रुपए तक

उत्तराखंड में आठवीं पास के लिए 164 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 69 हजार रुपए तक

देहरादून: नौकरी करने की चाहत है तो ये खबर आप ही के लिए है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए एक बार फिर भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। इस बार 164 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। बता दें कि लंबे समय से खाली चल रहे विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत वाहन चालक/ प्रवर्तन चालक/ डिस्पैच राइडर के पदों पर ये भर्ती होनी हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का निधन, सीएम धामी ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: मलवा आने से एक बार फिर बंद हुआ वीरभट्टी पुल, नैनीताल होते हुए यात्रा पूरी करनी पड़ेगी

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आगे की बातें ध्यान से नोट कर लें। ध्यान रहे कि 27 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाना है।

ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि केवल 21 वर्ष से 42 वर्ष तक की आयु सीमा वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदनकर्तां की शैक्षिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर एक व्यक्ति ने सोनू सूद से मांगे एक करोड़ रुपए, एक्टर ने कहा बस इतने ही…

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर पहुंचे टोक्यो के हीरो सिमरनजीत सिंह, ओलंपिक पदक जीतने के लम्हे को किया याद

इसके अलावा उनके पास 3 साल से 5 साल पुराना भारी, हल्के परिवहन वाहन को चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क की बात करें तो ये सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए जबकि अन्य वर्गों के लिए 150 रुपए रखा गया है।

आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की लिखिक परीक्षा होगी। जिसकी तिथि 25 नवंबर तय की गई है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान व वाहन चालक के प्रश्न होंगे। इसके लिए एक घण्टे का समय मिलेगा। साथ ही 75 नम्बर का ड्राइविंग टेस्ट होगा। वेतनमान करीब 21 हजार से 69 हजार (लेवल 3) रहेगा।

यहां देखें भर्ती की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की छह सड़कें होंगी टनाटन,जारी हुआ आठ करोड़ रुपए का बजट

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड, हर महीने कर सकेंगे हजारों रुपए की शॉपिंग

To Top