Dehradun News

उत्तराखंड: भूख लगी तो मंगाया पिज्जा, डिलीवरी के नाम पर ठगों ने खाते से उड़ाए 20 हज़ार रुपये


हल्द्वानी: कोरोना काल के बाद प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों में बढ़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश की राजधानी में आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति सइबर ठगों की चपेट में आ ही जाता है। लालच के चक्कर में पढ़े-लिखे व्यक्ति भी अक्सर साइबर ठगों के चंगुल में फंस जाते हैं। यही वजह है कि भारत सरकार के पोर्टल ‘साइबर सेफ’ पर 3400 में से 2600 साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज होने पर उत्तराखंड पुलिस को देश में चौथा स्थान मिला है।

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। देहरादून के एक व्यक्ति ने अपने परिवार वालों के लिए ऑनलाइन पिज्जा ऑडर किया तो फर्जी पिज्जा कंपनी ने उसे 20000 रुपयों की चुंगी लगा दी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की तबीयत में आएगा सुधार, विभाग ने निर्माण के लिए धनराशि जारी की

यह भी पढ़ें: एक पहाड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी,ऋषभ की पारी ने रचा इतिहास, गाबा में 31 साल बाद हारा ऑस्ट्रेलिया

देहरादून के निरंजनपुर निवासी एक व्यक्ति ने पिज्जा मंगाने के लिए गूगल पर पिज्जा बनाने वाली कंपनी का नंबर सर्च किया। डोमिनोज की फर्जी वेबसाइट बना कर बैठा ठगी शिकार की तलाश में था। पीड़ित ने वेबसाइट में दिए गए कस्टूमर केयर नंबर पर कॉल किया तो एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्री डिलीवरी पिज्जा ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट देने को कहा।

भूख से व्याकुल पीड़ित ने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, ओटीपी आदि की जानकारी फोन पर दे दी। करीब 3 मिनट के अंदर उसके खाते से से 20099 रुपये काट लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर मामले की सूचना दी। साइबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि पंश्चिम बंगाल के आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही खाता फ्रीज करा दिया गया हो।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बुज़ुर्गों को पेंशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, मोबाइल पर होगा सारा काम

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के आते ही खुलने लगे उत्तराखंड के सभी स्कूल,शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ाई से समझौता नहीं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया

To Top