देहरादून: रोजाना दुनियाभर से ऐसी खबरे सामने आती है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचती हैं। इस बार एक ऐसा ही मामला देहरादून में सामने आया है। जहां एक 11 साल की बच्ची के पेट से 1.5 किलो बालों का गुच्छा निकला है। डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर इस गुच्छे को बच्ची के पेट से निकाला गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सफल रहा है और बच्ची की तबीयत ठीक है।
शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे
जानकारी के मुताबिक जिस बच्ची का ऑपरेशन हुआ उसे बाल चबाने की आदत पड़ गई। इससे उसे पेट में बार-बार दर्द और उल्टी होने लगी। बच्ची की तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से डेढ़ किलो बालों का गुच्छा निकाला है।
हैजा का सफाया करेंगी ये होम्योपैथिक दवाएं, हल्द्वानी साहस होम्यो वीडियो टिप्स
ऑपरेशन करने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ. केके टम्टा ने बताया कि इस बच्ची का ऑपरेशन किया गया है उसका नाम प्राची है। उसे पेट दर्द और उल्टी हो रही थी।अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराई तो पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकालने का फैसला किया।
स्वस्थ्य दांतों के बिना पर्सनिलिटी में निखार केवल सपने जैसा, प्रकाश डेंटल टिप्स
बुधवार को डॉ. केके टम्टा ने ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकाल दिया। इस मामले में उन्होंने कहा कि कई बच्चों को बाल चबाने की आदत पड़ जाती है। बाल धीरे-धीरे पेट में जमा होने लगाता है और सालों तक गलता भी नहीं है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मोहित गोयल, डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. हेमा सक्सेना, डॉ. दीपिका तिवारी, स्टाफ नर्स पुष्पा सिंह, प्रतिमा सिंह आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि बाल चबाने की आदत अधिकतर लड़कियों में देखी जाती है और बाल करीब पेट में 25 सालों तक नहीं गलता है।
news source-amaruajala