Uttarakhand News

बेटे की अंतिम विदाई,दीपक नैनवाल अमर रहे के नारों से गूंजा उत्तराखण्ड


देहरादून: मंगलवार को देवभूमि के बहादुर बेटे का दीपक नैनवाल का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा। इसके बाद मानों पूरा उत्तराखण्ड आंसूओं में डूब गया। दीपक का बलिदान देवभूमि के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। 10 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद दीपक नैनवाल घायल हो गए थे। उसके बाद 40 दिन तक इलाज चला लेकिन बहादुर दीपक मौत को हरा नहीं सका और देश के लिए शहीद हो गया। मंगलवार को नाइन महार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर अजय सिंह शेखावत की अगुवाई में सैनिक टुकड़ी अमर शहीद के शव को लेकर पहुंची। हरिद्वार में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

हल्द्वानी: नए लक्ष्य के साथ शुरू होगा HCA का नया क्रिकेट सत्र

Image may contain: 9 people, crowd

दीपक रा शव जैसे ही उनके आवास पहुंचा तो कोहराम मच गया। देहारदून में लग रहे शहीद दीपक नैनवाल अमर रहे के नारों ने पूरे उत्तराखण्ड में अपनी गूंज फैला दी। दीपक की बेटी भी अपने पापा को आखिरी बार देखने पहुंची तो उसने कुछ ऐसा कहा जिसने मौजूद लोगों को रूला दिया।  शहीद दीपक की मासूम बेटी समृद्धि ने कहा पापा आसमान में स्टार बन गए हैं। यह बात जिसने भी सुनी उसकी आंखें भर आई।

Join-WhatsApp-Group

शैमफॉर्ड स्कूल:प्रैक्टिकल बेस पढ़ाई से होगी छात्रों की नींव मजबूत

पूर्व सेना अधिकारी पिता चक्रधर नैनवाल ने कहा बेटे को शव को कंधे देने को सबसे बड़ा दुख करार दिया लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे की बेटे की शहादत पर गर्व है। सेना की नाइन महार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर अजय सिंह शेखावत समेत सेना की तमाम अफसरों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कमांडिंग ऑफिसर विजय सिंह शेखावत ने कहा सेना ने बेहद अनुशासित कमांडो को खो दिया है।

Image may contain: one or more people

बता दें कि नैनवाल परिवार देश को तीन पीढ़ी से सेवा दे रहा है। पिता चक्रधर नैनवाल सेना ने 10 गढ़वाल राइफल में नौकरी करते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध और बेलीपार ऑपरेशन में हिस्सा लिया। वहीं दादा सुरेशानंद नैनवाल भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और देश की आजादी में अहम योगदान दिया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने अमर शहीद दीपक नैनवाल को श्रद्धांजलि दी।

बेसिक को मजबूत करने के इरादे से शुरू होगा नरसिंह क्रिकेट एकेडमी का नया सत्र

इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अमर शहीदों के परिवार के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है। सरकार ने पहले ही फैसला किया है कि अमर शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। राज्य सरकार अमर शहीदों के परिवार के सदस्य को नौकरी देने के साथ ही हर संभव मदद मुहैया कराएगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देवभूमि के जांबाज़ जवान अपनी शहादत देकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। हमें ऐसे जवानों पर गर्व है।

To Top