Uttarakhand News

कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के दीपक को लगी दो गोली, हालात नाजुक


 

देहरादून: उत्तराखण्ड में बहादुरों की कमी नहीं है। देश सेवा में उत्तराखण्ड की देशभक्ति किसी से नहीं छिपी है। एक बार फिर उत्तराखण्ड के सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया। हम बात कर रहे है  हर्रावाला देहरादून के रहने वाले दीपक नैनवाल की। cराष्ट्रीय राइफल को मंगलवार देर रात जानकारी प्राप्त हुई कि कुलगाम के वनपोह इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। बारतीय सेना ने बिना देरी करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद आतंकियों और भारतीय सेना के बीच जबदस्त फायरिंग हुई। जिसे बारतीय सेना ने दो आंतकियों को मार गिया। वहीं इस दौरान भारतीय सेना का एक जाबाज शहीद हो गया। इस मिशन में दीपक नैनवाल भी शामिल थे। आंतकियों से लोहा लेते वक्त दीपक को दो गोलिया लगी और वो बुरी तरह से जख्मी हो गए।

आतंकियों से मुठभेड़ में दून के नायक दीपक नैनवाल घायल

इसके बाद घायल दीपक को दिल्ली के धोलाकुआँ स्थित आरआर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, पर दो गोलियां लगने के कारण जवान दीपक नैनवाल की हालात नाजुक बनी हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद दीपक की सलामती के लिए पूरे उत्तराखण्ड से दुआएं आ रही है। भारत मां के इस सपूत को अपनी भूमि की रक्षा के लिए एक बार फिर खड़ा होना होगा। दुश्मनों को बताना होगा कि भारतीय सेना के जाबाज अपनी भूमि की रक्षा के लिए एक क्या बार-बार मौके के मुंह से वापस आ सकते हैं। दीपक के परिवार में पिता चक्रधर माँ पार्वती पत्नी ज्योति और तो बच्चे रेयांश और लावण्या हैं। दीपक के पिता चक्रधर नैनवाल भी भारतीय सेना में ऑनरेरी केप्टन के पद से रिटायर हैं, जिससे के देश सेवा का जज्बा परिवार में शुरू से ही रहा है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top