हल्द्वानी: प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहे किशोर उपाध्याय का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार भी मामला उनके गिरफ्तार हुए भाई और भाई की पत्नी से जुड़ा है। दरअसल किशोर उपाध्याय की बहु नाजिया यूसुफ को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी माना है। जिसके बाद उसपर एक हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि नाजिया यूसुफ, किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी हैं। नाजिया वर्ल्ड इंटीग्रेटेड सेंटर (डब्ल्यूआइसी) की निदेशक भी हैं। पिछले कई सालों से फरार चल रही नाजिया पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर चमका पहाड़ का अनुज रावत,10 गेंदों में पलटा मैच
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ज़मीन भी लेलो,मुआवज़ा भी नहीं चाहिए,सड़क के लिए ग्रामीणों ने लिखा CM को पत्र
दरअसल पूर्व में राज्यमंत्री रहे किशोर उपाध्याय के भाई और उनकी बहु पर के खिलाफ राजपुर थाने में 12 मार्च 2017 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्राम चालांग राजपुर निवासी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ पर यह आरोप थे कि इन दोनों ने दून के रहने वाले मुकेश जोशी से 2012 में फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का काम किया। मुकेश ने पुलिस को बताया था कि तब दोनों ही पक्षों में समझौता हो गया था।
इस समझौते में यह बात तय हुई थी कि मुकेश को सचिन 2.65 करोड़ रुपये देगा। साथ ही शर्त हुई थी कि जब तक यह रकम अदा नहीं की जाती तब तक आरोपित की एक ज़मीन मुकेश के पास गिरवी रहेगी। मगर बाद में हुआ यह कि सचिन ने मुकेश के फोन उठाना ही बंद कर दिया। बात हुई तो सचिन बहाने बनाने में लगा रहा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग के आदेश से अभिभावकों को राहत, केवल Tution फीस जमा करेंगे
यह भी पढ़ें: रेलवे भूमि मामले में जिला कोर्ट ने दिया स्टे,लोगों ने दीपक बल्यूटिया को धन्यवाद किया
जब मुकेश जोशी को यह पता चला कि उसके पास रखी संपत्ति पर सचिन नमे बैंक से लोन ले रखा है। तो मुकेश ने विरोध जताया। तभी सचिन उपाध्याय ने उसे धमकियां दी और रुपए देने से इंकार किया। इस पूरे मामले में सचिन की पत्नी नाजिया उनके साथ थी।
बाद में 2020 में राजपुर थाने में दर्ज मामले में एसआइटी की जांच हुई, तो पुलिस ने आरोपित सचिन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था। मगर नाजिया फरार हो गई थी। पुलिस ने नाजिया को बाद में कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा था मगर वह कोर्ट में भी पेश नहीं हुईं। बहरहाल अब पुलिस ने नाजिया पर एक हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिसे आगे चलकर बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दुनियाभर के लोगों को मिलेगी स्कीइंग की ट्रेनिंग, औली में खुलेगा स्कूल
यह भी पढ़ें: डीएम सविन बंसल ने पूरा किया वादा,हल्द्वानी समेत 3 शहरों में मिलेगी सस्ती दवाई