हल्द्वानी: युवा तो युवा हमारे राज्य के वरिष्ठ व्यक्तियों में भी उर्जा और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेल-कूद, पढ़ाई लिखाई आदि में अब ना सिर्फ उत्तराखंड के युवा बच्चे बल्कि यहां के प्रशिक्षक भी बढ़ चढ़ कर समूचे राज्य को ख्याति प्रदान करने का काम कर रहे हैं। जी हां…उत्तराखंड के लिए एक बार फिर गौरवशाली खबर सामने आई है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दो प्रशिक्षकों को भारत की टीम चुनने का मौका मिला है। भारतीय बॉक्सिंग संघ ने कोच संजीव पौरी और जोगेंद्र सौन को भारतीय बॉक्सिंग टीम चुनने के लिया चयनित किया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम का चयन पोलैंड में होने वाली यूथ विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाना है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में वैक्सीनेशन की शुरुआत, डॉ. अरुण जोशी को STH में लगा कोरोना का पहला टीका
यह भी पढ़ें: PMO ऑफिस ने लिया हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज की तैयारियों का जायज़ा
पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी के साथ सीमांत जिले के ही आइटीबीपी पंचकूला में तैनात जोगेंद्र सौन को भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा टेक्निकल ऑफिशियल बनाया गया है। खबर के बाद दोनों ही रोहतक के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 18 जनवरी से 21 जनवरी तक रोहतक में टीम इंडिया के ट्रायल होने हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सीमांत जिले के क्रीड़ा अधिकारी ने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। दरअसल संजीव पौरी पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम को चुन चुके हैं। जबसे यह खबर मिली है तब से ही जिले में और पूरे प्रदेश में काफी खुशी भरा माहौल है और खासकर खिलाड़ी वर्ग काफी उत्साहित है।
यह भी पढ़ें: विज्ञान विभाग स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले को मिला आधुनिक उपकरण,सीएम ने किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के बाद नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल पहुंची कोरोना वैक्सीन