Nainital-Haldwani News

काठगोदाम और रामनगर के बाद लालकुआं से भी चलेगी मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन


Uttarakhand: Train: Lalkuan: Mumbai: नैनीताल जिले के रामनगर,काठगोदाम के बाद  रेल प्रशासन ने लालकुआं से मुंबई के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत ट्रेन संख्या 22544 तथा 22543 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस का साप्ताहिक संचालन रेलवे द्वारा किया जाना है, हालांकि इस ट्रेन के नियमित संचालन की अभी अधिकृत सूचना नहीं आई है लेकिन इसके रैक के नियमित संचालन के लिए बांद्रा से स्पेशल रैक को लालकुआं भेजा जा रहा है. स्पेशल ट्रेन संख्या 09015 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ उद्घाटन विशेष गाड़ी का संचालन बान्द्रा टर्मिनस से 13 अक्टूबर, 2024 रविवार को निम्नवत किया जायेगा.

रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार 13 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस के उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

Join-WhatsApp-Group

09015 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ उद्घाटन विशेष गाड़ी 13 अक्टूबर, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से 16.20 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 16.46 बजे, वापी से 18.24 बजे, सूरत से 19.46 बजे, वडोदरा से 21.36 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.15 बजे, कोटा से 05.40 बजे, सवाई माधोपुर से 07.10 बजे, भरतपुर से 09.30 बजे, मथुरा जं. से 11.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.45 बजे, गाजियाबाद से 14.32 बजे, हापुड़ से 15.20 बजे, अमरोहा से 16.20 बजे, मुरादाबाद से 17.15 बजे, रामपुर से 17.50 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 18.40 बजे छूटकर लालकुआँ 19.45 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

To Top