देहरादून : जनता की सहयोगी कहने का दावा करने वाली सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक कदम ने राज्य में सरकार की वाहवाही हो रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की शिकायत ऐप के बारे में हर कोई जानता है। जिसे सरकार ने जनता की मदद करने के लिए खोला है। सालों की परेशानी लोग इस ऐप के जरिए सीएम तक पहुंचाते है। इस ऐप के जरिए सरकार जनता की समस्या को जल्द निजात दिलाने की कोशिश कर रही है।
सीएम रावत की ये ऐप एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। सीएम ने एक ऐसे व्यक्ति को राहत दी है जो पिछले तीन दशक से घर पर बिजली के कनेक्शन के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगा रहा था। तीस सालों में कई सरकारे आई राज्य उत्तर प्रदेश से अलग भी हुआ, राज्य को स्मार्ट बनाने के सपने भी दिखाए लेकिन शिकायतकर्ता के घर पर बिजली नही आई। सालों से परेशान नई बस्ती डालनवाला निवासी नंद किशोर सरकारी ऑफिसों व अधिकारियों को छोड़ डायरेक्ट सीएम के पास अपनी बात पहुंचाने का सोचा। सीएम को जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से एक्शन लिया।
शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यू.पी.सी.एल. के अधिकारियों से नन्द किशोर के घर पर नया बिजली का कनेक्शन लगाने की उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई। सीएम के आदेश पर बिजली विभाग हरकत में आया और विभागीय अधिकारियों ने नन्द किशोर से बिजली का कनेक्शन का फॉर्म भरवाया व फॉर्म भरने के कुछ ही घंटो के अन्दर उनके घर पर बिजली का नया कनेक्शन लग गया है। नंद किशोर का साईकिल रिपेयरिंग का कार्य करते है।