
हल्द्वानी/नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम तक पहुंचना अब बेहद आसान होने वाला है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार एक ऐसी विशेष योजना पर काम कर रही है…जिसके जरिए श्रद्धालु सिर्फ तीन मिनट में कैंची धाम के दर्शन कर सकेंगे।
फिलहाल हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, चम्पावत और बागेश्वर के लिए हवाई सेवाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। प्रतिदिन करीब 150 यात्री इन रूट्स पर सफर कर रहे हैं। इसी क्रम में अब भवाली स्थित कैंची धाम को भी हवाई नेटवर्क से जोड़े जाने की तैयारी चल रही है।
हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने जिला प्रशासन से भवाली क्षेत्र में हेलीपैड की मांग की है। मंजूरी मिलने के बाद शटल सेवा की तरह श्रद्धालु हल्द्वानी से केवल तीन मिनट की हवाई यात्रा कर सीधे कैंची धाम पहुंच सकेंगे।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार कैंची धाम के लिए यात्रियों की सबसे अधिक मांग आ रही है। प्रस्तावित योजना के तहत इस रूट का किराया करीब 1000 रुपये तय किया जा सकता है। हालांकि अंतिम निर्णय कंपनी और प्रदेश सरकार की वार्ता के बाद ही होगा।
गढ़वाल मंडल में चारधाम हवाई सेवा की सफलता के बाद अब कुमाऊं में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जनवरी 2024 में शुरू हुई हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। महज 18 महीनों में कुमाऊं के 14 रूट्स पर हवाई सेवाओं की 80 से 90 प्रतिशत सीटें नियमित रूप से भर रही हैं।
अब सरकार की इस नई योजना से न केवल कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी…बल्कि कुमाऊं में पर्यटन और धार्मिक आस्था को भी नया आयाम मिलेगा।






