देहरादून: कोविड वैक्सीन के टीकारण को संचालित करने से पहले प्रदेश सरकार सभी तैयरियों को 16 जनवरी से पहले पूरा करने की कोशिशो में लगी है। इसी के साथ सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा भेजी गई कोरोना वैक्सीन की पहली देहरादून पहुंच गई है। स्पाइसजेट की हवाई सेवा के जरिए वैक्सीन को जैलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचाया गया। पहली खेप में लगभग एक लाख 13 हजार वैक्सीन को उत्तराखंड पहुंचाया गया। देश के साथ ही प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण के समय पर फ्रंट लाइन वर्करों को दो डोज दिए जाएंगे। पहले डोज के 28 दिन के अंदर दूसरा डोज दिया जाएगा।
बता दें कि एक ही कंपनी की वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे। स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स, करीब 3 लाख से ज्यादा लोग इस अभियान में शामिल होंगे। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके बाद पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, होमगार्ड के जवान, राजस्व कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं। इस श्रेणी में राज्य में तकरीबन तीन लाख कर्मचारी आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने एक एसओपी के तहत बताया एक बार वैक्सीनेशन किए गए लोगों को दोबारा टीका लगाया जाएगा। पहले टीके के तीन से चार सप्ताह के बीच दूसरे टीको को लगाना होगा।