रुद्रपुर: क्रिकेट को देवभूमि में भी खासा पसंद किया जाता है। असली फैन्स तो खेल के दीवाने होते हैं। मगर कुछ असामाजिक तत्व होते हैं जो खेल का नाम खराब करने के साथ साथ देवभूमि का नाम भी गंदा करते हैं। जी हां, दुबई में आईपीएल का दूसरा फेज शुरू होते ही यहां पर सटोरिए भी एक्टिव हो गए हैं। रुद्रपुर से एक सटोरिया नौ लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा गया है।
दरअसल कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद आईपीएल अपने निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका था। इसलिए अब बीसीसीआई ने इसे दुबई में फिर से शुरू कराया है। यहां पर बाकी बचे मैच खेले जा रहे हैं। बहरहाल, आईपीएल शुरू होते ही उत्तराखंड पुलिस का काम भी बढ़ जाता है। हर जिले में सट्टा लगाने वालों की निगरानी व धरपकड़ शुरू हो जाती है।
ऊधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीम भी आइपीएल में सटटा लगाने वालों की तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान बीती रात एक बड़ी मछली पुलिस के हाथ लगी है। रुद्रपुर में कार में ऑनलाइन आइपीएल में सटटा लगा रहे एक सटोरिए को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया है।
सीओ सिटी अमित कुमार के मुताबिक सोमवार को काफी रात गए पुलिस को ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली। जिसपर कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम रामपुर बार्डर पर पहुंची वहां जाकर देखा तो एक एसयूवी कार में आइपीएल में ऑनलाइन सटटा चल रहा है। कार की घेराबंदी कर उसमें सवार एक युवक को दबोच लिया।
बता दें कि कार से नौ लाख रुपए की नगदी के अलावा चार मोबाइल, पर्ची बरामद की गई है। साथ ही कार भी जब्त कर ली गई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए सटोरिए ने अपना नाम रम्पुरा निवासी भुवनेश कुमार कोली बताया। बहरहाल पुलिस ने भुवनेश के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ सिटी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिलने की संभावनाएं हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद सटोरियों के नेटवर्क का पता लग सकेगा। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। बहुत जल्द इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी की जाएगी।