हल्द्वानी: प्रदेश में एक जिले के पुलिस महकमे से गंभीर खबर सामने आई हैं। दरअसल खबरों की मानें तो चंपावत के एक सिपाही ने ही पहले तो कोतवाल को फोन पर गालियां दी और फिर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
जिसके बाद आरोपी सिपाही को कोतवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच लोहाघाट के थाना अध्यक्ष मनीष खत्री को दी गई है।
चंपावत के पंचेश्वर कोतवाली की यह घटना 28 दिसंबर की शाम की है। 28 दिसंबर की शाम को कोतवाली में सिपाहियों की गणना चल रही थी। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के चकरपुर निवासी सिपाही महेश चंद्र मौके से गायब थे। जिसके बाद कोतवाल अनुराग सिंह ने उस समय फोन पर सिपाही की लोकेशन पता करनी चाही। जब कोतवाल ने सिपाही को फोन किया तो पता चला कि सिपाही कीमत वर्ली बाजार में है।
साथ ही इस दौरान फोन कॉल पर सिपाही ने कोतवाल को गाली भी दी। इतना ही नहीं साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसके उपरांत पूरी जानकारी कोतवाल ने एसपी लोकेश्वर सिंह को दी जिसके बाद एसपी ने दिशा निर्देश जारी किए।
एसपी के निर्देशों के अनुसार पुलिस टीम ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब उसका मेडिकल कराया गया तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। बहरहाल सिपाही के खिलाफ पंचेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच लोहाघाट ऐसओ को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही सेना से रिटायरमेंट के बाद पुलिस में भर्ती हुआ था।
यह भी पढ़े: नए साल में सैलानियों की भीड़ से खुश नैनीताल, मगर जाम से थक गईं सरोवर नगरी की सड़कें
यह भी पढ़े: कुमाऊं के हर जिले में बनेंगे बालमित्र थाने, स्पेशल काउंसलिंग से सुधारे जाएंगे नाबालिग
यह भी पढ़े: हल्द्वानी के हिमालय विद्या मंदिर को CBSE से मिला ‘A’ श्रेणी का प्रमाण पत्र