गरमपानी: रोडवेज बसों को लेकर कोई खबर बिना आए प्रदेश का एक भी दिन नहीं गुजरता। आए दिन बस खराब होने से लेकर तमाम विवादों से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में रानीखेत से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस रास्ते में ही खराब हो गए। जिस कारण बस में सवार 46 यात्रियों को एक घंटे से भी अधिक समय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दरअसल दीपावली व भाईदूज त्योहार पर भीड़ की भीड़ अपने अपने घरों को लौटी थी। अब त्योहार के समापन के बाद सभी लोग अपने व्यवसाय, नौकरी व पढ़ाई हेतु घरों से अपने अपने गंतव्य को वापिस लौट रहे हैं। उत्तराखंड रोडवेज को कई डिपो से अतिरिक्त बसें भी चलानी पड़ी हैं। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
मगर सोमवार को यात्रियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। हुआ यह कि रानीखेत से 46 यात्रियों को लेकर एक बस दिल्ली के लिए रवाना तो हो गई मगर बस रानीखेत-खैरना हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे बाद रानीखेत डिपो से पहुंची दूसरी बस से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
बता दें कि पिलखोली निवासी बस चालक विनोद कुमार व परिचालक महेश जोशी रानीखेत डिपो की बस को लेकर जैसे तैसे पातली बाजार लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। रास्ते में ही बस की हेड लाइट बंद हो गई और वह खड़ी हो गई। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।