हल्द्वानी: राज्य से पंजाब जाने वाले यात्रियों की जेब ढीली होगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से पंजाब मार्ग में चलने वाली बसों का किराया बढ़ाया है। उत्तराखंड रोडवेज से पहले पंजाब रोडवेज/हरियाणा रोडवेज/उत्तरप्रदेश परिवहन निगम समेत कई निगम टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी के बाद किराया बढ़ा चुके हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम ने टोल टैक्स का बोझ कम करने के लिये किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से घाटे में चल रहा था। उस दौरान बसों का संचालन लंबे वक्त तक बंद था। 22 मार्च के बाद जून के आखिरी सप्ताह में बसों का संचालन केवल उत्तराखंड के अंदर कुछ ही जिलों के लिए शुरू किया गया था। अक्टूबर में बसों के संचालन को दूसरे राज्यों के लिए भी शुरू किया गया था।